मीणा ने माॅडल स्कूल प्रधानाचार्य का पदभार संभाला


शाहपुरा-शाहपुरा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर ईश्वर मीणा ने आज पदभार संभाल लिया है। मीणा ने कहा है कि माॅडल स्कूल को अपने आदर्शो के अनुरूप संचालित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय हुरड़ा के पूर्व विद्यार्थी रहे मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरडा (कोटडी) में प्रधानाचार्य पद से स्थानांतरित होकर शाहपुरा आए हैं। स्थानीय विद्यालय स्टाफ सहित जवाहर नवोदय विद्यालय एलुमनी शाहपुरा परिवार द्वारा भी मुंह मीठा करवा स्वागत किया।