पीएम आवास योजना की किश्त डालने की एवज में मांगी रिश्वत ,दो गिरफ्तार


 जहाजपुर जागरूक | जहाजपुर क्षेत्र की बरोदा ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी एव विद्यालय सहायक को गुरुवार शाम एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा ! प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त डालने की एवज में यह राशि मांगी गई थी !  परिवादी लोकेश मीणा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता सोह्नाथ मीणा के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त डालने एव जिओ टेक करने की एवज में पंचायत सहायक शैतान तेली एव  ग्राम विकास अधिकारी गणराज रैगर 20 हजार की राशि मांग रहे है जिसपर भीलवाड़ा एसीबी (प्रथम) सीआई नरसी लाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने सत्यापन करके गुरुवार को दोनो को 18 हजार की राशि लेते धर दबोचा|


एसीबी की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है दोनों आरोपियों को पुलिस जहाजपुर थाने लेकर पहुंची जहा सहायक सचिव व सचिव से पूछताछ जारी है|