चारागाह भूमि पर अवैध खनन को लेकर पुर्व मंत्री गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन



भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले की मेवासा गांव में चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध खनन के मामले को लेकर आज ग्रामीण लामबंद हो गए जहां काफी संख्या में ग्रामीण भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा।
 ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मेवासा गांव में पिछले कुछ दिनों से चारागाह भूमि पर अवैध खनन हो रहा है, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो खनन माफिया द्वारा ग्रामीणो को जान से मारने कि धमकी दी, इसकी शिकायत करेड़ा तहसीलदार और एसडीएम को करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई , जिससे खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। पुर्व मंत्री गुर्जर ने जिला कलेक्टर को कहा कि  स्थानीय स्तर पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है इसलिए ग्रामीणों को इतना दूर जिला मुख्यालय पर आना पड़ रहा है और माफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जल्द से जल्द खनन माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा सैकड़ों ग्रामीणो के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा ‌।