सिखवाल ब्राह्मण समाज की ओर से ऋषि श्रृंग जयंती मनाई हर्ष और उल्लास से ,निकाली विशाल शोभायात्रा, सामूहिक भोज का भी हुआ आयोजन

जालिया द्वितीय- अजमेर जिले के जालिया द्वितीय ग्राम में आज सिखवाल ब्राह्मण समाज की ओर से महर्षि ऋषि श्रृंग जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। जहा सिखवाल समाज की ओर से सिखवाल समाज के नोहरे में स्थित ऋषि श्रृंग मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आगाज हुआ जो अस्पताल, राज  सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय, बावड़ी का भाटा चौराया, सदर बाजार,चारभुजा मंदिर होते हुए वापिस सिखवाल समाज के नोहरे में  पहुंची । जहां शोभा यात्रा जहा- जहां से गुजरी उस  दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की गई । शोभायात्रा में समाज के काफी संख्या में वृद्ध ,युवा, महिला व पुरुष मौजूद रहे। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां भी सजाई गई जो मनमोहक नजर आ रही थी । शोभायात्रा में जो मन मोहक झांकियां थी जिनको काफी संख्या में युवा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे।


प्रति वर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा को महर्षि श्रृंग ऋषि जयंती मनाई जाती है जहा आज भी हर्ष और उल्लास के साथ महर्षि श्रृंग ऋषि जयंती मनाई गई । जहा सिखवाल ब्राह्मण समाज की ओर से शोभायात्रा निकालने के बाद सिखवाल समाज के नोहरे में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।


शोभायात्रा में सिखवाल ब्राह्मण समाज जालिया द्वितीय के अध्यक्ष घनश्याम डोल्या, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खेतावत, जालिया द्वितीय  सरपंच आदित्य कुमार खेतावत ,मसूदा पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार कलावत, नन्दराम खेतावत, गोकुल डोल्या, बंशीलाल खेतावत, जगदीश अग्याल,नाथु  हेमावत,पूर्व अध्यक्ष दिनेश नारायण उपाध्याय, नानुराम अग्याल,रामस्वरूप नागला,रामचन्द्र डोल्या,जगदीश त्रिपाठी, रतन डोल्या,नन्दराम फौजी,कल्याण डोल्या,रामगोपाल खेतावत, नोरत खेतावत, कैलाश खेतावत,बालुराम कलावत,कन्हैयालाल डोल्या,शेखर नागला,मोहनलाल नागला,हरीश त्रिपाठी, योगेश कलावत,पन्नालाल डोल्या, जगदीश पुरोहित, गोपाल डोल्या, निर्मल नागला, राम खेतावत, शंकरलाल अग्याल, बंशीलाल नागला,प्रेमस्वरूप नागला,रामगोपाल खेतावत,मदन कलावत,पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप कलावत,शंकरलाल नारोदणिया ,मधुसूदन उपाध्याय सहित काफी संख्या में सिखवाल ब्राह्मण समाज जालिया द्वितीय के बुजुर्ग ,वरिष्ठजन ,युवा, महिला , बालक व बालिकाएं मौजूद रहे।