लाल डायरी को लेकर सियासत हुई तेज भाजपा युवा मोर्चा ने जिला कांग्रेस कार्यालय की दीवार पर स्लोगन लिखकर दर्ज करवाया विरोध



 भीलवाडा-पिछले 2 दिनों से लाल डायरी को लेकर राजस्थान में सियासी घमासन जोरों पर है वही आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय की दीवार पर भाजपा युवा मोर्चा ने " लाल डायरी कहां मिलेगी- नाथी तेरे बाडे में "जैसे स्लोगन लिखकर लाल डायरी में लिखे शब्दों की सच्चाई जानने की सरकार से मांग की। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई ओर सादी वर्दी मे पुलिस जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंची और जांच शुरू कर दी। जहां भाजपा युवा मोर्चा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हर कांग्रेश के राजनेता व मंत्री के घर की दीवार पर लाल  डायरी की सच्चाई जानने को लेकर स्लोगन लिखे जाएंगे।

जहा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस तरह सोमवार को विधानसभा के अंदर पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा के ऊपर लाल डायरी को लेकर कांग्रेस पार्टी के राजनेता हमलावर हो गए जिसमें पूर्व मंत्री ने सरकार पर आरोप लगाते हुए करोड़ों रुपए घोटाले का जिक्र लाल डायरी में होना बताया था। जहां सोमवार को विधानसभा में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुड्डा लाल डायरी लेकर पहुंचे तो कांग्रेस के मंत्री व विधायक विधानसभा में राजेंद्र गुड्डा के साथ छीना चपटी कर लाल डायरी ले ली उसके कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर लाल डायरी कहां मिलेगी जिसको लेकर स्लोगन लिखा है हम यह चाहते हैं कि इस स्लोगन को पढ़कर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करें कि आखिर उस लाल डायरी में क्या लिखा हुआ है। अगर लाल डायरी का सच सामने आएगा तो जनता को पता चल पाएगा । भाजपा युवा मोर्चा ने लाल डायरी की सच्चाई जानने के लिए का जिला कांग्रेस कार्यालय की दीवार पर "लाल डायरी कहां मिलेगी- नाथी तेरे बाडे में" जैसा स्लोगन लिखा है और आवश्यकता पड़ेगी तो हम आगे हर कांग्रेश के कार्यालय की दीवार , राजनेता व मंत्री के घर के बाहर यही स्लोगन लिखेंगे जिससे लाल डायरी के अंदर का सच जनता के सामने आ सके।

 बाईट- कुलदीप शर्मा 
जिलाध्यक्ष,भाजपा युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिला