भीलवाड़ा- जिले के आसींद थाना अंतर्गत आसींद भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामणी चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार से पिकअप गाड़ी ने बाइक को चपेट में ले लिया जिसके कारण बाइक सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही आसींद थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे वह मृतकों के शव आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जहा आसींद थाना अधिकारी ने बताया कि आसींद भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामणी चौराहे के निकट मोटरसाइकिल सवार दम्पति भीम से सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर अपने गांव शंभुगढ़ थाना अंतर्गत सोडार गांव आ रहे थे इसी दरमियान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामणी चौराहे के निकट एक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को चपेट में ले लिया जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार दंपत्ति रामलाल भील व उसकी पत्नी ममता भील की मौके पर ही मौत हो गई । पिकअप गाड़ी से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई वही मौके से पिकअप चालक भी पिकअप गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया । हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे व मौके पर मौजूद लोगों ने हमारे को सूचना दी जहा हम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे वह पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया वह मृतक दंपति रामलाल भील व उनकी पत्नी ममता भील के शव आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहा दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा।
मृतक दंपति की एक्सीडेंट से मौत की खबर जैसे ही सोडार गांव में फैली तो गांव में शोक की लहर छा गई।
Social Plugin