भीलवाड़ा सांसद बहेड़िया ने शिव मंदिरों में पहुंचकर किया जलाभिषेक


भीलवाड़ा- सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया सोमवार को शाहपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। सावन के पहले सोमवार पर सांसद बहेडिया ने शिव मंदिरों में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की। क्षेत्र के प्रसिद्ध धरती देवरा महादेव, सहस्त्र लिंग महादेव, माणा घाट स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर सांसद बहेड़िया ने जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया और क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता अविनाश जीनगर व पार्षद स्वराज सिंह भी साथ में रहे।