बिजौलियां।पिम्स हॉस्पिटल उमरडा,उदयपुर
द्वारा सांवरियाजी में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित होगा।दिनेश सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर में जांच व दवाइयां नि:शुल्क रहेगी।मरीजों के सांवरिया जी पहुंचने के लिए नि:शुल्क बस सेवा सुबह 6 बजे नवदीप सेकेंडरी स्कूल बिजौलियां के सामने से प्रस्थान करेगी।शिविर में सभी प्रकार के रोगो का इलाज योग्य चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।
Social Plugin