बारहठ महाविद्यालय में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक का आयोजन


शाहपुरा-श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में प्राचार्य रामावतार मीना की अध्यक्षता में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सर्वसमति से अत्यावश्यक निर्णय लिए गये जिनमें पूर्व में विकास समिति के बैठक के निर्णयों एवं कार्यों का अनुमोदन किया गया। आगामी सत्र से प्रवेश शुल्क में वांछित वृद्धि, प्राचार्य कक्ष एवं स्टाफ रूम में जरूरी जीर्णोद्वार, महाविद्यालय में पीने के पानी के लिए आर.ओ. की स्थापना,स्वयंपाठी विद्यार्थियों से महाविद्यालय परीक्षा शुल्क वृद्धि, टी.सी. एवं डीग्री के शुल्क में युक्तिसंगत वृद्धि,विकास समिति मद से दो सेवानिवृत कार्मिकों को आगामी 5 वर्ष हेतु लगाया जाना, राजस्थान लोक उपापन पारदर्शिता अधिनियम के तहत निविदाएँ आमंत्रित कर प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर कर्मी, लिपिक, पुस्तकालयाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, बुकलिफ्टर, सफाई कर्मी आदि की व्यवस्था करना, बारहठ उद्यान एवं महाविद्यालय परिसर में स्थित कुएँ की सफाई एवं ढकाने का कार्य करवाया जाना इत्यादि एवं इसके साथ ही निविदाधारित साईकिल स्टेण्ड एवं केन्टीन का अनुबन्धारित ठेका देना। 
महाविद्यालय विकास समिति की बैठक में देवकिशन गुर्जर शिक्षाविद्, सोहन सिंह राणावत शिक्षाविद्, मोना आचार्य छात्रसंघ अध्यक्ष, मूलचन्द खटीक, डाॅ.अनिल कुमार श्रोत्रिय, धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, दिग्विजय ंिसंह इत्यादि सदस्य, रमेश चन्द शर्मा अभिभावक, प्रभुलाल कुमावत अभिभावक, कैलाश चन्द्र डोलिया लेखाधिकारी, भोपाल सिंह राणावत अति.प्र.अधिकारी इत्यादि उपस्थित होकर उचित सुझाव प्रदान किये। महाविद्यालय विकास समिति सचिव डाॅ. पुष्करराज मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।