शाहपुरा-शाहपुरा में आज अमावस्या पर अनोखा नजारा देखने को मिला। केकड़ी चैराहे के पास खेत मे एक धामण सर्प का जोड़ा अठखेलिया करता नजर आया जिसे फिरोज खान ने अपने केमरे में कैद किया। इसे देखने के लिए सैकड़ो लोगो की भीड़ वहां जमा हो गयी ओर फोटो विडिओ लेने लगी।
फिरोज खान की सूचना पर जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खान कायमखानी व पार्षद डॉ. इशाक खान मोके पर पहुंचे। समिति के संयोजक अत्तु खा ने बताया कि धामण सर्प के जोड़े के मिलन के पल बहुत दुर्लभ होते है ये मिलन 2 से 3 घंटे तक चलता है। यह प्रजाति डांग क्षेत्र में जिसमे सीमावर्ती गाँव निम्बाहेड़ा, समेलिया, तहनाल, रामकुड़ी आदि के आस पास अक्सर देखने को मिलती हैं। इसकी लंबाई 8 से 10 फिट तक होती हैं। शाहपुरा में ऐसा नजारा पहली बार देखने मे आया है। प्रतिवर्ष अप्रेल से जून तक धामण सर्प का मेटिंग पीरियड चलता है जो मानसून के आने तक चलता है
पार्षद डॉ. इशाक खान ने बताया कि अमावस्या के मौके पर धामण सर्प के जोड़े का दिखना बहुत शुभ माना जाता हैं इसलिए वहां एकत्रित ग्रमीण हाथ जोड़ कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करने लगे।
Social Plugin