भीलवाड़ा जागरूक - जिला स्वच्छता मिशन भीलवाड़ा के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यकारी परिषद् की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता गोपाल टेलर से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण प्रगति की ब्लॉकवाइज ग्रामवार प्रगति की जानकारी ली। श्री मोदी ने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं पाए जाने पर अधिशाषी अभियंता को सभी ब्लॉक की ग्राम पंचायतवार सर्वे करवाकर रिपोर्ट भिजवाने की बात कही।
बैठक के दौरान ठोस एवं तरल कचरे में प्रभावी माध्यम से स्वच्छता हेतु पंचायत समितिवार जानकारी ली गई। इसके साथ ही वार्षिक कार्य योजना अनुमोदन, पंचायत समितियों के वार्षिक लक्ष्य निर्धारण पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत संविदा/प्लेसमेंट पर कार्यरत कार्मिकों की वार्षिक अनुबंध, राज्य सरकार से मानदेय वृद्धि एवं एरियर भुगतान पर चर्चा हुई तथा पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशानुसार पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने पर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। गोबर धन परियोजना पर चर्चा एवं एमओयू के अनुमोदन आदि पर चर्चा की गई।
बैठक जिला परिषद सीईओ ब्रह्मालाल जाट, नरेगा एक्सईएन हरिकेश सिंह, एडीईओ नरेंद्र कुमार शर्मा, एसएलओ वीना अग्रवाल, मुख्य आयोजना अधिकारी अशोक जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Social Plugin