भीलवाड़ा जागरूक- भीलवाड़ा जिले की मार्च 2023 त्रेमासिक डीएलसीसी/डीएलआरसी बैठक जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता मे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर मोदी ने जिले मे इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना मे हुई धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुये समस्त बैंकों को अधिक से अधिक ऋण वितरण के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने जिले की वार्षिक साख योजना वर्ष 2023-24 की पुस्तक का विमोचन अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट एवं जिले के सभी बैंक एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति मे किया जिसमे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मे 9914.00 करोड़ रुपये के वितरण का लक्ष्य रखा।
अग्रणी जिला प्रबन्धक सोराज मीणा ने बताया की जिले की वार्षिक साख योजना की समीक्षा मे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए गत वर्ष मार्च 2023 तक रुपये 11344.82 करोड़ के ऋण वितरण कर वार्षिक लक्ष्य रुपये 8768.00 करोड़ से 129.39 प्रतिशत प्राप्ति की जिसके लिए सभी बैंकों का आभार व्यक्त किया गया।
जिला कलक्टर मोदी ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र और समाज के कमजोर वर्गाे जिसमे किसानो,पशुपालको एवं डेयरी कार्य हेतु अधिक से अधिक सावधि ऋण देने के निर्देश प्रदान किये। महिलाओ, बेरोजगारो को इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड
योजना ,इन्दिरा महिला शक्ति योजना,राजीविका आदि के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया। साथ ही शिक्षा ऋण मे कम प्रगति होने पर शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
भारतीय रिजर्व बैंक से सहायक महाप्रबंधक श्री तनुज चंद्रा ने बैंको के साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख योजना के मापदण्डों के बारे मे चर्चा की साथ ही वित्तीय साक्षरता, बीसी कार्यप्रणाली का नियमित निरीक्षण करने एवं डिजिटल बैंकिंग से अवगत कराया एवं इससे ग्राहक एवं सरकार को होने वाले फ़ायदों के बारे मे बताया।
नाबार्ड से वसुंधरा ने कृषि संबन्धित विभिन्न योजनाओ एवं एआईएफ की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक के दौरान कृषि आधारभूत संरचना निधि योजना से सदन को अवगत कराया एवं राजस्थान एग्रों पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा की साथ ही आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु बैंकों को निर्देश दिये। नगरपरिषद, डीआईसी, राजीविका, रुडसेट संस्थान, के पदाधिकारियों ने अपनी- अपनी विभागीय योजनाओ की चर्चा की।
बैंक ऑफ बड़ौदा भीलवाड़ा क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक महेश अग्रवाल ने सभी विभागीय प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
Social Plugin