जहाजपुर जागरूक| जामा मस्जिद के बाहर लगी टाइल्स में बरसाती पानी जाने से भर-भरा कर नीचे गिर गई जिससे मदरसे के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मदरसे के बच्चे सुबह सेम की फातिहा पढ़ने के लिए जामा मस्जिद गए थे फातिहा पढ़ने के बाद मस्जिद के बाहर खड़े थे कल बारिश होने की वजह से दीवार में पानी चला गया था। सेम की बात आप पढ़कर मस्जिद से बाहर निकले बच्चे इसी दरमियान टाइल्स भरभरा कर नीचे गिर गई। दीवार के पास ही खड़े मदरसे के दो बच्चों को गहरी चोटें आई हैं। जिसमें परदेसी मोहल्ला निवासी आहिल 9 वर्ष पिता नवाब पठान, वसीम 12 वर्ष पिता सिकंदर पठान है। यह हादसा देख कर मस्जिद एवं आसपास के लोग दौड़ते हुए आए और बच्चों को जहाजपुर चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मस्जिद निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ है भविष्य में भी ऐसे ही कई टाइल्स गिर सकती है। जामा मस्जिद के आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलते ही अंजुमन कमेटी सदर हाजी सत्तार गौड़, देशवाली समाज के सदर रशीद नेब, अंजुमन कमेटी के पूर्व खजांची रईस तंवर सहित मुस्लिम समाज के कई लोग अस्पताल पहुंचे।
Social Plugin