भीलवाड़ा जागरूक- संभागीय आयुक्त सी आर मीणा रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहें। उन्होंने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसके पश्चात उन्होंने रायला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं जांची, साथ ही पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त मीणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में मानसून आगमन से पूर्व प्रारंभिक तैयारियों एवं बचाव के सम्बन्ध में उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों से बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिए अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने विद्युत के सुव्यस्थित संचालन तथा ट्रांसफॉर्मर्स के उचित रखरखाव की बात कही। उन्होंने जनता की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए आमजन से अपील की कि गीले हाथो से विद्युत के उपकरणों को ना छुए और किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर विभागीय कंट्रोल रूम में तुरंत संपर्क करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत व पेयजल आपूर्ति की भी जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने बैठक के दौरान नगर परिषद एवं नगर पालिका के अधिकारियों से नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करने को कहा तथा नगर परिषद, नगर विकास न्यास के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर मानसून से पूर्व जल भराव संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण करने, नालों का निरीक्षण करने उनकी साफ सफाई और मरम्मत के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हर विभाग को अपनी भूमिका आपदा प्रबंधन में जिम्मेदारी पूर्वक निभाने के निर्देश संभागीय आयुक्त द्वारा अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अतिवृष्टि के समय सभी विभागों का आपस में समन्वय और सीमित संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर भी चर्चा की गई।
नवजात शिशुओं को स्वयं के हाथों पिलाई पोलियों की खुराक
संभागीय आयुक्त श्री सी आर मीणा ने बैठक के पश्चात रायला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं जांची, साथ ही पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो बूथ पर पंजिका का अवलोकन किया व स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बच्चों को पोलियो की खुराक दिए जाने संबंधी दिशा निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने इसके पश्चात नवजात शिशुओं को स्वयं के हाथों से पोलियो की खुराक पिलाई। उन्होंने सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान को निर्देश दिए कि जिले मे कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रहे साथ ही टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने को कहा।
सीएमएचओ डॉ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बूथों पर पोलियों की खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों को निर्देश दिये गए है।
संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, स्टाफ व ड्यूटी रूम, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, प्रयोगशाला, आपातकालीन कक्ष, पोस्ट डिलीवरी रूम आदि का निरीक्षण भी किया। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई इत्यादि सुविधाओं, मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ब्रह्मलाल जाट, यूआईटी ओएसडी रजनी माघीवाल, आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा, पीएचईडी, डिस्कॉम सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Social Plugin