भीलवाड़ा जागरूक | जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के लापलिया खेड़ा चोराया पर आज सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । दोनों मृतक चित्तौडग़ढ़ जिले रहने वाले है।
करेड़ा थाने के दीवान जलील अहमद ने बताया कि रविवार दोपहर भीलवाड़ा करेड़ा रोड़ पर लापडिय़ा खेड़ा चौराहे के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दो युवक घायलावस्था में पड़े थे नजदीक ही उनकी बाइक भी पड़ी थी इनमें से एक को करेड़ा सामुदायिक अस्पताल जबकि दूसरे को मांडल अस्पताल ले जाया गया । मांडल से उसे भीलवाडा जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया । लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया । ऐसे में शव को पुन: मांडल अस्पताल लाया गया। करेड़ा अस्पताल में मृत घोषित किये गये युवक की पहचान राजू 18 वर्ष पुत्र कालु सुवालका निवासी सारण चितौड़गढ़ व दूसरे युवक की पहचान कन्हैया लाल उर्फ अन्ना पुत्र रामेश्वर प्रजापत 18 वर्ष निवासी गंगरार चितौड़गढ़ के रूप हुई है । पुलिस की सूचना पर दोनो मृतकों के परिजन करेड़ा व मांडल अस्पताल में पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया की अभी यह भी पता नहीं चल पाया कि हादसा कैसे हुआ। दोनों किसी वाहन की चपेट में आये या फिर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई।
Social Plugin