बकरियां चराने गई दो नाबालिग बालिकाओं की पानी में डूबने से हुई मौत

भीलवाड़ा- जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के उल्लाई ग्राम में आज बकरियां चराने गई दो नाबालिग बालिकाओं की तालाब मे डुबने से मौत हो गई! जहा पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया! 

जहा गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने कहा थाना क्षेत्र के उल्लाई ग्राम निवासी देवीलाल भील की 13 वर्षीय पुत्री गणी व भगवान भील की 12 वर्षीय पुत्री केसर दोनों जंगल में बकरियां चराने गई थी! जहां जंगल मे स्थित तालाब (नाडी)पर दोनों की डूबने से मौत हो गई! सूचना पर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला व गंगापुर सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया! जहां दोनों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया!

हाल ही में हुई बरसात से जंगल में बनी नाडी व तालाब में पानी की आवक हुई इसी के चलते बकरियां चराने गई बालिकाएं अचानक पानी के अंदर चली गई और डूबने से मौत हो गई। जहां पानी के किनारे बालिकाओं के चप्पल देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने बालिकाओं के डुबने की शंका हुई और तलाश करने पर दोनों बालिकाओं के शव तालाब में मिले।

गांव में छाई शोक की लहर- अचानक दो बालिकाओं की मौत की खबर सुनकर उल्लाई गांव में शोक की लहर फैल गई जहां मृत बालिकाओं के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया।