कांग्रेस की तत्कालिक इंदिरा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या का काम किया -सुभाष बहेडिया विश्व के ताकतवर नेता प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत सत्कार को आतुर -लादू लाल तेली

भीलवाड़ा जागरूक- भाजपा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन व काला दिवस कार्यक्रम सांसद  सुभाष  बहेडिया के मुख्य आतिथ्य मे भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल  तेली की अध्यक्षता  शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि 25 जून 1975 को लोकतंत्र की हत्या करने वाले अध्यादेश जारी हुआ , आपातकाल को खत्म करने के लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए तत्कालिक सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने अस्तित्व को खत्म कर एकजुट होकर एक झंडे के नीचे जनता दल की स्थापना की उस समय युवाओं को लामबंद कर एक बड़ा जन आंदोलन का कार्य  जयप्रकाश नारायण ने किया ,21 माह तक हजारों लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए भयंकर यातनाएं सही  साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं हर वर्ग को लेकर लाभकारी योजनाएं बनाई है।


भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि 25 जून 1975 के दिन को याद करते ही हम सब के रोंगटे खड़े हो जाते हैं एक काला अध्याय लिखकर लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोट कर इमरजेंसी लगा दी हजारों लोगों को जबरन इच्छा विरुद्ध जेल मे बंद कर दिया अपनी सत्ता को बचाने के लिए तत्कालिक कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने 21 माह का आपातकाल घोषित कर दिया इस दिन को हम काला दिवस के रूप में मनाते हैं साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत सत्कार के लिए विश्व के ताकतवर नेता पलक पावडे बिछा कर तैयार रहते हैं भाजपा जिला संगठन द्वारा मीसाबंदी के त्याग को प्रणाम करते हैं।
भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि लोकतंत्र की पहचान जनता की आजादी प्रेस मीडिया की लेखनी की आजादी न्यायपालिका की आजादी से लोकतंत्र जिंदा रहता है तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए आपातकाल लगाकर सभी आजादी पर पाबंदी लगा दी नरेंद्र मोदी ने देश का चौमुखी विकास किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पेंटर भंवर सूरज ने कहा कि 25 जून को 1977 में अविस्मरणीय घटना घटित हुई इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए आपातकाल घोषित कर अपनी सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों को निर्दोष लोगों को जेल में भरने का काम किया जयप्रकाश नारायण ने इसके खिलाफ युवाओं को साथ लेकर बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया और उनके आगे इंदिरा सरकार को झुकना पड़ा।


भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया इस कार्यक्रम को कार्यक्रम प्रभारी छैल बिहारी जोशी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक उपसभापति राम नाथ योगी जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी राजकुमार आंचलिया सी ए शिव झवर नारायण सिंह ने भी संबोधित किया इस कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद सदस्य अशोक तलाईज ने किया ।
इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर के प्रबुद्ध जन नारायण चास्ट मदन खटोड़ गोविंद राठी राजेश सांवरिया गोपाल सोनी रामस्वरूप वैष्णव कन्यालाल स्वर्णकार मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड अनिल सिंह जादौन मनीष पालीवाल घनश्याम सींघीवाल सहित भीलवाड़ा विधानसभा के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि  पदाधिकारी  सभी मोर्चा प्रकोष्ठ  मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।