कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन आमंत्रित

 

भीलवाड़ा जागरूक । राज्य योजनान्तर्गत कृषि  संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को देय प्रोत्साहन राशि सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र राज किसान साथी पोर्टल से प्राप्त किये जायेेंगे। कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं के प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु राज किसान साथी पोर्टल 01 जुलाई से 30 सितंबर तक खुला रहेगा।


संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) इन्द्र सिंह संचेती ने बताया कि जिले के सभी कृषि संकाय संचालित विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को राज किसान साथी पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन स्वयं राज किसान सुविधा एप, ई मित्र के माध्यम से कर सकती हैं। 30 सितंबर के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें। प्रोत्साहन राशि का भुगतान छात्रा के जन आधार से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। अतः आवेदन करने से पूर्व जन आधार से लिंक बैंक खाते का मिलान कर लेवें। इस हेतु पिछले वर्ष उत्तीर्ण होने की अंकतालिका, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना अनिवार्य है।


वर्ष 2023-24 मे कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को 11वीं व 12वीं की छात्राओं को 15 हजार रू. प्रतिवर्ष, 4 वर्षीय स्नातक (उद्यानिकी/डेयरी/ कृषि अभि./खाद्य प्रसंस्करण) की छात्राओं को 25 हजार रू. प्रतिवर्ष, 2 वर्षीय स्नाकोत्तर (कृषि) की छात्राओं को 25 हजार रू प्रतिवर्ष, पी.एच.डी. (अधिकतम 3 वर्ष) की छात्राओं को 40 हजार रू प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि देय है।