वृंदावन- जेठ माह की अमावस्या के पूर्व में गर्मी की ऋतु में वृंदावन की कुंज गलियों में लाखों भक्तों की भीड़ गुजर रही है जहां देश व प्रदेश से काफी संख्या में भक्त श्री हरि के दर्शन कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
अमावस्या की पूर्व संध्या पर वृंदावन की कुंज गलियों में काफी भीड़ है जहां काफी संख्या में भक्त यमुना दर्शन , निधिवन, प्रेम मंदिर ,इस्कॉन मंदिर सहित श्री हरि बांके बिहारी जी के दर्शन कर रहे हैं।
Social Plugin