शाहपुरा में संस्कृत भारती शिविर संभागियों ने निकाली शोभायात्रा


शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी )संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत अजयमेरू विभाग द्वारा आयोजित छह दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर के पांचवें दिन संस्कृत शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा को धरती देवरा स्थान से भगवा ध्वज दिखाकर प्रारंभ किया गया। वर्ग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर संस्कृत भारती क्षेत्र शिक्षण प्रमुख राजेंद्र शर्मा, वर्गाधिकारी तेजपाल उपाध्याय, कैलाश सिंह जाड़ावत, गोपाल पंचोली, भामाशाह सांवर लाल कुमावत, प्रहलादराय सनाढ्य,  ओमप्रकाश साहू, देवराज कुमावत, राकेश सैनी, ममता कटारिया, पूजा गुर्जर, प्रीति शर्मा, सुधांशु राव, बबली चैहान, अजय प्रजापत उपस्थित थे।  शिविरार्थियों ने जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम्,  आगता रे आगता संस्कृत भाषा आगता, हाय हेलो त्यजतु हरि ओम वदतु जैसे उद्घोष  वाक्यों से नगर का वातावरण संस्कृतमय कर दिया। शोभायात्रा धरती देवराज से प्रारंभ होकर कलिंजरी गेट, बालाजी की छतरी पर लघु नाटिका के माध्यम से संस्कृत भाषा का संदेश देते हुए सदर बाजार होते हुए त्रिमूर्ति पहुंची जहां पर संस्कृत नृत्य, संस्कृत नाटक, संस्कृत गीतों के माध्यम से संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार किया गया। त्रिमूर्ति पर भामाशाह दीपक कुमावत फ्रेंड्स मेडिकल द्वारा सभी संस्कृत भाषा अनुरागियों को पेय पदार्थ वितरित किया गया।