कोटड़ी के पूर्व सरपंच जमनालाल डिडवानिया गिरफ्तार

 

कोटड़ी के पूर्व सरपंच जमनालाल डिडवानिया गिरफ्तार, एससीएसटी के व्यक्ति को अपमानित कर फर्जी पट्टा जारी करने का आरोप

भीलवाड़ा जागरूक। एससीएसटी के एक व्यक्ति को जातिगत अपमानित कर उसके पुश्तैनी भूखंड का कथिततौर पर फर्जी पट्टा जारी करवाने के आरोप में जमनालाल डिडवानिया को गिरफ्तार कर लिया गया।  डिडवानिया पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच पति हैं। 


जानकारी के अनुसार  धायलों का खेड़ा निवासी गोपाल पुत्र बंशी लाल ने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। 

 पुलिस के अनुसार मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। उधर, डिडवानिया की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही भाजपाइयों में रोष व्याप्त हो गया।