शाहपुरा-शाहपुरा से सोमवार को उदयपुर संभाग के संभाग स्तरीय राजस्थान किसान महोत्सव में भाग लेने के लिए 160 काश्तकारों का दल रवाना हुआ। कृषि विभाग की ओर से सभी काश्तकारों को बसों में उदयपुर के लिए रवाना किया गया।
शाहपुरा से भाग लेने के लिए चार बसों द्वारा 160 कृषको को शाहपुरा तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी रज्जाक महोम्मद, दीपक कुमार कोली, कृषि पर्यवेक्षक्, प्रवीण जावलिया, कृष्ण कुमार मीना, महेन्द्र नायक, सूर्यप्रकाश मीना, अनिल पारीक, कैलाश कहार, शंकर धाकड़, हरिओम ढोली उपस्थित रहे। कृषक उदयपुर में आयोजित एक दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्स्व मै भाग लेकर कृषि की उन्नत तकनीक उन्नत कृषि यंत्रो के बारे में जानकारी लेंगे।
Social Plugin