आखिर भाजपा के राजनेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के बजाय भगवान श्री चारभुजा नाथ के चरणों में क्यों रखा ज्ञापन

भीलवाड़ा- जिले के कोटडी क्षेत्र में पूर्व सरपंच जमनालाल डीडवानिया कि गिरफ्तारी के विरोध में आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली व स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर अनूठे तरीके से ज्ञापन सौंपा । जहां भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन नहीं सौंपकर मेवाड़ के प्रसिद्ध कोटड़ी चारभुजा को ज्ञापन सौंपा गया।

जहा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कोटडी क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ राजनेता व कोटड़ी सरपंच पति व पूर्व संरपच जमनालाल डीडवानिया पर  फर्जी पट्टा प्रकरण का आरोप लगाकर sc-st सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोटडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। जिसके कारण भाजपा के राजनेताओं ने विरोध स्वरूप आज कोटड़ी कस्बे में रैली निकालकर कांग्रेश के राजनेताओं के खिलाफ नारेबाजी की व एसडीएम, तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने गए थे लेकिन एसडीएम नहीं मिलने के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ के प्रसिद्ध कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे और भगवान श्री चारभुजा नाथ के चरण में ज्ञापन सौंपा।

 जहां भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली वह स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने कांग्रेश के राजनेताओं पर राजनीतिक द्वेषता रखकर भाजपा के राजनेता जमना लाल डीडवानिया पर कार्रवाई का आरोप लगाया।