भीलवाड़ा जागरूक- जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने आज अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये की कीमत की अवैध देसी शराब पकड़ कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही तस्करों से दो वाहन भी जब्त किए हैं।
जहा गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जहा गंगापुर थाना पुलिस को मुखबीर के जरिए अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली जिस पर विशेष टीम का गठन किया गया और थाना क्षेत्र के कबीर खेड़ा चौराहे पर नाकेबंदी शुरू की गई इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी की गतिविधि संदिग्ध लगी तो गाड़ी को रुकवा कर पूछताछ की गई तो संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर गाड़ी की तलाशी ली गई उसमें शराब की पेटियां पाई गई । हमारे द्वारा गाड़ी को थाने पर लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर तीनों ने अवैध देसी शराब परिवहन की बात कबूल की इसके बाद तीनों तस्करों से करीब 5 लाख रुपए की कीमत की अवैध देशी शराब की पेटियां बरामद की साथ ही दोनों वाहनों को भी जब्त किया।
जहा तस्करो से ओर पूछताछ करने पर मामले का खुलासा होने की संभावना है।
Social Plugin