भीलवाड़ा-आरएलपी के बैनर तले आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में बजरी की लीज समाप्त करने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा साथ ही अगला विधानसभा चुनाव भाजपा व कांग्रेस पार्टी से जो राजनीतिक पार्टी दूरी रखती है उनके साथ भले ही गठबंधन हो सकता है नहीं तो आरएलपी राजस्थान की 200 विधानसभा सीट पर अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में जाएगी ।
बेनीवाल ने भीलवाड़ा शहर की मिर्च मंडी में बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम मैं आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर हमला बोला इस दौरान सरकार पर पेपर लीक ,भ्रष्टाचार सहित महिला अत्याचार के आरोप लगाए। सभा के बाद बेनीवाल शहर की मिर्च मंडी से पैदल आरएलपी के विधायकों ,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट की तरफ कूच किया वहां जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
जहां आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं बजरी माफियाओं के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा हूं यह हमारी प्रदेश में पांचवी रैली है । वहीं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार बजरी माफियाओं की गोदी में बैठी हुई है। सरकार के राजनेता बजरी माफियाओं से मिले हुए हैं इन राजनेताओं के लिफाफे चले जाते हैं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी फ्लाप हो चुकी है । बजरी माफिया प्रदेश मे गहलोत व वसुंधरा की सरकार चलाता था अभी गहलोत की सरकार चला रहा है हम बजरी माफियाओं का जो राजस्थान में ठेका उनको निरस्त करवाएंगे जिससे आम आदमी जो महंगी बजरी मिल रही है वह सस्ती मिल सके। हमारी सरकार से मांग है कि जिस तरह किसान को जिप्सम के पट्टे दिए जाते है उसी तरह किसान को बजरी की छोटी-छोटी लीज मिले ।
वहीं सब इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर कहा कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक हो गया वहीं आरपीएससी का सदस्य कटारा सब इस्फेक्टर के इंटरव्यू में शामिल था मैं तो सब इंस्पेक्टर में भर्ती हुए ऐसे लड़के को जानता हूं जो दसवीं कालांश में सेकंड डिवीजन पास हुए थे वह सब इंस्पेक्टर परीक्षा में अच्छे नम्बर कैसे लेखर आए हैं ऐसे में यह एग्जाम रद्द होना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में आपका भाजपा के साथ गठबंधन हुआ था 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या गठबंधन होगा जिसको लेकर बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके मैंने कहा था कि गहलोत के बेटे को हरवाऊगा मैंने उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हरवाया था 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा । समान विचारधारा वाले तमाम राजनीतिक दल जो कांग्रेसी बीजेपी के खिलाफ है उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं जहां बेनीवाल ने 2018 में प्राप्त हुए मत भी गिनाये। साथ ही कहा कि आरएलपी का अगर जो भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ है उस राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन नहीं होता है तो राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर आर.एल.पी अकेले चुनाव लड़ेगी और जिस तरह उपचुनाव में आरएलपी ने अकेले चुनाव लड़ा था उसी तरह मजबूती के साथ चुनाव मैदान में जाएंगे वही भीलवाड़ा के सातों सीटों पर आरएलपी चुनाव लड़ेगी।
वहीं पिछले दिनों सचिन पायलट को आरएलपी में आने का न्योता दिया जिस बयान पर बेनीवाल ने कहा कि वह अभी तक तो आ नहीं रहे लेकिन मैं तो हमेशा कह रहा हूं कि आरएलपी में आजाओ। अगर सचिन पायलट अलग पार्टी नहीं बनाते हैं उसी पार्टी में रहते हैं या किसी पार्टी में शामिल नहीं होते हैं तो सचिन पायलट को तकलीफ तो पड़ेगी क्योंकि राजनीति मे लोग जल्दी भूल जाते हैं क्योंकि प्रदेश की जनता राजनेता को याद भी जल्दी करती है और भुलती भी जल्दी है । अगर सचिन पायलट अलग पार्टी नहीं बनाएंगे तो जनता उनको भूल जाएगी क्योंकि राजस्थान में आने वाले समय में कांग्रेस की दुर्दशा होगी क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान सरकार की साख गिरी है और लोगों का राजस्थान की कांग्रेस सरकार से विश्वास उठ गया है।
कार्यक्रम में आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ,नारायण बेनीवाल डॉक्टर श्रवण चौधरी, भीलवाड़ा के सहाड़ा से आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट सहित प्रदेश स्तर के आरएलपी के राजनेता, पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Social Plugin