भीलवाड़ा जागरूक- भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में आज जिला स्तरीय वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर योग शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें जिले के राजनेता ,प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी, आमजन वह नन्हे-मुन्ने बच्चों ने योग किया। इस मौके पर लोगों को योग के महत्व बताए गए।
विश्व योग दिवस के मौके पर भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस के अधिकारी, राजनेता ,आमजन व सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने योग शिविर में भाग लिया । इस मौके पर योग शिविर के प्रभारी ने योग का महत्व भी बताया उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में धीरे-धीरे योग का महत्व बढ़ता जा रहा है योग से ही मानव शरीर निरोग रहता है वर्तमान दौर में एलोपैथिक के साथ आयुर्वेद का प्रभाव बढ़ा है अगर मनुष्य योग करता है तो निश्चित रूप से उनका शरीर भी स्वस्थ रहेगा।
भीलवाड़ा जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग की ओर से जिला स्तर के साथ ही उपखंड स्तर वह ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां पिछले एक सप्ताह से नियमित योग शिविर भी लगाए गए।
Social Plugin