विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श के लिए बैठक का हुआ आयोजन

 

भीलवाड़ा जागरूक। मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, समायोजन, विभाजन, भवन परिवर्तन के प्रस्तावों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहें।

बैठक में डॉ गोयल ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देषों के क्रम में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत प्रारूप प्रकाशन से पूर्व मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थितिकरण एवं पुनर्गठन, समाहित, विभाजन एवं भवन परिवर्तन करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए है। प्राप्त निर्देशानुसार जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक लोकेशन पर एक से अधिक ऐसे मतदान केन्द्र स्थापित होकर प्रति मतदान केन्द्र औसत 1425 मतदाताओं का आधार मानते हुये पुनर्गठन/समाहित एवं विभाजन की कार्यवाही किये जाने तथा ऐसे मतदान केन्द्र जो जीर्ण-षीर्ण हो गये है, के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव तैयार किये जाने के बारे में अवगत कराया गया।


बैठक में उन्होंने बताया कि इस संबंध में भवन परिवर्तन के प्रस्ताव संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाये गये है। जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचित मतदान केन्द्रों के लिए पुनर्गठन के कुल 23 प्रस्ताव, विभाजन के कुल 05 प्रस्ताव, समाहित के कुल 28 प्रस्ताव एवं भवन परिवर्तन के 15 प्रस्ताव तैयार किये गये है। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) द्वारा मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन/विभाजन/समाहित एव भवन परिवर्तन बाबत तैयार किये गये प्रस्तावों के सबंध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की जाकर विचार विमर्श उपरान्त प्रस्ताव उपलब्ध करवाये गये है। जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचित मतदान केन्द्र भू-तल पर स्थापित होकर प्रथम तल पर कोई मतदान केन्द्र स्थापित नही है।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) द्वारा उपलब्ध करवायें गये प्रस्तावों के संबंध में विस्तार पूर्वक उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्राप्त प्रस्तावों के संबंध मंे कोई आपत्ति नही की।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राप्त प्रस्तावों पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों से सुझाव पर प्राप्त प्रस्तावों पर सहमति प्रकट करते हुए मतदाताओं की सुविधाओं के अनुरूप मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन/विभाजन/समाहित एवं भवन परिवर्तन के प्रस्ताव तैयार किया जाना बताया गया ।


इस दौरान जनप्रतिनिधि दुर्गेश शर्मा, प्रशांत मेवाड़ा, मुकेश शर्मा, प्रहलाद राय व्यास, धर्मेंद्र शर्मा, ईश्वर खोईवाल, मोहम्मद हुसैन कुरेशी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।