निक्रा परियोजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण आयोजित

भीलवाड़ा जागरूक- कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय जलवायु समुत्थान कृषि में नवप्रवर्तन निक्रा परियोजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण सुवाणा पंचायत समिति के गाँव ढ़ोलीखेड़ा में किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने निक्रा परियोजनान्तर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए जलवायु अनुकूल खेती करने एवं कम जल मांग वाली फसलों का उत्पादन लेने के साथ ही मोटा अनाज जैसे ज्वार एवं बाजरा की खेती कर अधिक आमदनी अर्जित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। डॉ. यादव ने वर्षा ऋतु में डेयरी पशुओं में आहार, आवास एवं रोग प्रबंधन की तकनीकी जानकारी दी।

प्रोफेसर शस्य विज्ञान डॉ. के.सी. नागर ने खरीफ फसल उत्पादन के लिए खेत की तैयारी, उन्नत बीज, बीजोपचार, समन्वित पौषक तत्त्व एवं खरपतवार प्रबन्धन की जानकारी देते हुए मक्का, ज्वार एवं उड़द उत्पादन की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया।

वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने बताया कि ढ़ोलीखेड़ा गाँव के 40 किसानों को मक्का पीएचएम 3, उड़द पीयू 01 एवं ज्वार सीएसवी 15 के बीज वितरण किए गए साथ ही किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती करने का सुझाव दिया।