भीलवाड़ा जागरूक- आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभिन्न राजकीय विभागों में कन्वर्जेन्स स्थापित किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जहा जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बैठक में कहा विधानसभा चुनावों के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक मतदाता की भागीदारी अहम है। इसलिए मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। जिला स्तरीय स्वीप कार्ययोजना की क्रियान्वित करने के लिए फील्ड में कार्य कर रहा प्रत्येक राजकीय कार्मिक मतदाता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
Social Plugin