शाहपुरा- भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा तरणताल पर भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह की इवेंट्स में बुधवार को 5 नए रिकॉर्ड कायम हुए है। सांयकालीन सत्र में भी इवेंट होगी।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि आज बुधवार को सुबह की इवेंट में राजसमन्द के युग चेलानी ने बनाए 2 नए रिकॉर्ड, जयपुर के शिवम खंडेलवाल, भीलवाड़ा की योग्या सिंह व जयपुर की इनिका अग्रवाल ने बनाया 1-1 रिकॉर्ड बनाया है।
आयोजन सचिव नरेश बूलियां ने बताया कि बुधवार को सुबह की इवेंट के रिजल्ट इस प्रकार से है। ग्रुप 1 में 400 मीटर फ्री स्टाइल में राजसमंद के युग चेलानी (न्यू रिकार्ड 04.13.81), सीकर के कुणाल फौजदार, उदयपुर के सौम्य खमेसरा, ग्रुप 2 में जयपुर के शिवन खंडेलवाल (न्यू रिकार्ड 04.49.19), उदयपुर के सृजनसिंह देवल, उदयपुर के दियाम सनाठ्य, ग्रुप 1 में 400 मीटर र्फी स्टाईल में भीलवाड़ा की योग्या सिंह (न्यू रिकार्ड 04.50.78), सीकर की कुसुम कुमावत, जयपुर की सुहानी रावत, ग्रुप 2 में जयपुर की परिणीनिति सिंह चोधरी, राजसमंद की भक्ति गोयल, जयपुर की परीक्षा शर्मा, ग्रुप 1 में 200 मीटर फ्री स्टाईल में राजसमंद के युग चेलानी (न्यू रिकार्ड 02.05.47), जयपुर के साहिल गुप्ता, उदयपुर के सौम्य खमेसरा, ग्रुप 2 में जयपुर के गौरांग मीणा, उदयपुर के विधान सनाठ्य, सीकर के हिमांशु शर्मा, ग्रुप 1 में अजमेर की रिद्वी शर्मा, जयपुर की उर्जा जैन, सीकर की कोमल यादव, ग्रुप 2 200 मीटर फ्री स्टाईल में जयपुर की इनिका अग्रवाल (न्यू रिकार्ड 02.44.68), टोंक की दक्षिणा जोशी, भीलवाड़ा की मिष्ठी शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
Social Plugin