जिला कलक्टर ने पंचवटी में प्रशासन शहरों के संग शिविर का किया निरीक्षण, आमजन को किए पट्टे वितरित
राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
भीलवाड़ा- जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तृतीय चरण के तहत शहर के पंचवटी क्षेत्र के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और शहरवासियों को पट्टे भी वितरित किए।
पट्टा वितरण के पश्चात जिला कलक्टर ने उपस्थित लोगों को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी दी और महंगाई राहत कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राज्य सरकार की महंगाई से राहत दिलवाने वाली 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर उनसे कैंप के आयोजन संबंधी फीडबैक भी लिया। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने हक का लाभ लेने के लिए वे योजनाओं से जुड़ें।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की दी जानकारी -जिला कलक्टर ने शिविर में बताया कि शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर शहरों में भी जरूरतमंदों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे परिवारों को एक वर्ष में 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवाकर आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा हैं। जिला कलक्टर श्री मोदी ने नगर विकास न्यास ओएसडी रजनी माधीवाल को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ दिए जाने के लिए पृथक से कैंप आयोजित करवाने को निर्देशित किया।
महंगाई राहत कैंप में सरलतम प्रक्रिया से हो रहा रजिस्ट्रेशन
-कलेक्टर ने इस दौरान आमजन को महंगाई से राहत दिलाने और विभिन्न योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविरों में पंजीयन करवाने संबंधी जानकारी दी। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस दौरान उन्होंने कहा कि सरलतम प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन हो रहा है, कम से कम दस्तावेजों के साथ राज्य सरकार की 10 योजनाओं में एक साथ एक ही जगह रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से पात्रता के अनुसार 10 योजनाओं के द्वारा लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, कामधेनु योजना के तहत दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।
इस दौरान नगर विकास न्यास ओएसडी रंजनी माधीवाल व नगर विकास न्यास के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Social Plugin