जैन सोश्यल ग्रुप बिजयनगर की प्रेरणा से टुटेजा परिवार ने करवाया नेत्रदान

 

जैन सोश्यल ग्रुप बिजयनगर की प्रेरणा से टुटेजा परिवार ने दिवंगत गुरुमीत कौर जी टुटेजा के आकस्मिक निधन के उपरांत नेत्रदान करवाया। 

बिजयनगर@अशोक बाबेल | चंद्रप्रभु कॉलोनी ब्यावर रोड बिजयनगर निवासी दिवंगत गुरुमीत कौर जी टुटेजा धर्मपत्नी पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह जी टुटेजा के आकस्मिक निधन के उपरांत जैन सोश्यल ग्रुप बिजयनगर की प्रेरणा से टुटेजा परिवार के हरमीत सिंह टुटेजा नवनीत सिंह तरनदीप सिंह मनवीन सिंह तनमय सिंह मनजीत सिंह रविंद्र सिंह धर्मवीर सिंह मनदीप सिंह टुटेजा त्रिलोक सिंह छाबड़ा  सुरेंद्र सिंह गुरदीप सिं. छाबड़ा सहित परिजनो ने दिवंगत श्री गुरुमीत कौर जी टुटेजा के नेत्रदान करवाए।अजमेर से आई बैंक सोसाइटी के चिकित्सकों ने दिवंगत टुटेजा के नेत्र उत्सर्जित किए। दिवंगत टुटेजा के नेत्रों से दो नेत्रहीनों की अंधेरी दुनिया रोशन होगी। जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने टुटेजा के नेत्रदान के पुनीत कार्य पर परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ॥


बिजयनगर सिख समाज में पहली बार नेत्रदान हुआ। इस दौरान परिजनों सहित जैन सोश्यल ग्रुप के  राजेश बाफ़ना दिलीप मेहता,अजय पोखरना, प्रकाश पीपाडा , संजय जैन , राजकुमार कोठारी परिवारजन एवं  जेएसजी के सदस्य मौजूद थे।