बिजयनगर अजमेर (अशोक बाबेल)
विवेकानन्द चौक सब्जी मंडी चौराहे पर अंतर्राष्टीय योग दिवस पर योगगुरु भवदेव शास्त्री हीरालाल धनोपिया ने योग के कई गुर सिखाये ,योग के कारण भारत को अंतर्राष्टीय पहचान मिली है ,
योग गुरु ने बताया कि योग का जीवन कितना महत्व है योग के माध्यम से अनेक प्रकार की बिमारियो से कैसे बचा जा सकता है ओर विस्तृत जानकारी देते हुये योग करने के लिए लोगो को प्रेरित किया। श्यामसुंदर चौधरी योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को योगाभ्यास करवाया गया साथ ही आज के दूषित वातावरण में स्वस्थ रहने के गुर सिखाए और किस तरह योग द्वारा शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है
नगरपालिका जेईएन रामकरण शर्मा व दोनो योग प्रशिक्षकों का उपर्णा एवं भारत माता की तस्वीर भेटकर करके सम्मान किया गया।
आयोजित योग कार्यक्रम में पालिका के जेईएन रामकरण शर्मा भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष जितेन्द्र पीपाड़ा विनोद नाहर, ज्ञानचन्द नाहर अजय पोखरना विमल कोठारी, पदम मुणोत दिनेश माहेश्वरी राजेश सांखला वित्त सचिव रतन लाल नाहर प्रांतीय समन्वयक,काशीराम जागेटिया संरक्षक,विनोद नाहर, दिनेश कोगटा, राजेंद्र पामेचा ,अजय पोखरना, पंकज पीपाड़ा, विकास कोठारी, गौतम भलावत डी सी जैन, ओमप्रकाश नागोरी, प्रहलाद रायसिंघानी,श्याम लाल शर्मा,डा.पंकज धनोपिया,विमल कुमार भारत विकास परिषद के अनेक सदस्य सहित सेकड़ो पुरुष ,महिलाये व गणमान्य नागरिक व पालिका कर्मचारी ने भाग लिया
परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र पीपाड़ा ने सभी का आभार जताया
Social Plugin