जर्जरहाल दीवार की वजह से कभी भी टूट सकता हैं एनीकट

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। माल का खेड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम भटखेड़ी में मेज नदी पर बोरिया का देवनारायण के पास बने एनीकट की दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने से एनीकट के कभी भी टूटने की संभावना हैं।पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा ने बताया की 2018 में बने एनिकट की दीवार निर्माण के साल भर बाद से ही टूटने लग गई थी और पिछले करीब 4 वर्षों से जर्जर हालत में है। ग्रामीणों ने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया  लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से समस्या जस की तस बनी हुई है  है। 

क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस एनीकट से खैराड़ क्षेत्र की 4 पंचायतों श्यामपुरा, माल का खेड़ा, जलिन्द्री  व मांगटला के कई दर्जन गांवों का जलस्तर बढ़ा हुआ रहता है। सर्व विदित है कि इस एनिकट के  निर्माण के बाद सिचाई में कोई कमी नहीं आ रही है। सिंचाई विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने भीलवाड़ा जिला कलक्टर को पत्र लिखकर  बारिश से पहले एनीकट की मरम्मत करवाने की मांग की हैं।