जेईई एडवांस में आदित ने ऑल इंडिया 725 वी रैंक हासिल की

भीलवाड़ा -भीलवाड़ा के आदित सुपुत्र अनिल- वंदना पटवारी शास्त्री नगर निवासी ने 2023 की जेईई एडवांस ऑल इंडिया परीक्षा में 725 वी रैंक लाकर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया है पूर्व में भी जेईई मेंन्स परीक्षा में 601 वी रैंक लाकर भीलवाड़ा में अव्वल रहा था जिसमें ऑल इंडिया में लगभग 11लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया शुरू से ही मेधावी रहे आदित 10वीं व 12वीं में भी 96% अंक हासिल किए थे आदित ने बताया कि नियमित 10 घंटे पढ़ाई करके प्रोफेशनल परीक्षाओं मै श्रेष्ठ नंबर लाए जा सकते हैं रैंक के हिसाब से दिल्ली एवं मुंबई आईआईटी में सीएस में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं
भीलवाड़ा जिले में श्रेष्ठ  मेरिट पर आने पर परिवार जन, सगे संबंधी,मित्रगणों ने ढेर सारी बधाई प्रेषित की है