भीलवाडा- कृषि विज्ञान केन्द्र अरणिया घोड़ा शाहपुरा की प्रगतिशील कृषक महिला कमलादेवी चावला को पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आत्मा योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने बताया कि कमला देवी को यह पुरस्कार राज्य स्तरीय किसान मेला, जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों से प्रदान किया गया। जिसमें 50 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र शामिल है।
उन्होंने बताया कि कमला देवी के पास गिर, देशी एवं हॉलिस्टन नस्ल की 52 गायें तथा 10 मुर्रा नस्ल की भैसंे है जिनसे प्रतिदिन 570 लीटर दूध का उत्पादन होता है। कमला देवी दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ वैज्ञानिक तरीके से दुग्ध पदार्थों का मूल्य संवर्धन एवं विपणन कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही है। कमला देवी पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन भी कर रही है जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो रही है एवं वे क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
अभी हाल ही में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कमला देवी के डेयरी फार्म का अवलोकन भी किया गया। अवलोकन के दौरान कुलपति, कमला देवी द्वारा अपनाई जा रही पशुपालन तकनीकी से रूबरू हुए।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव, उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ, फार्म मैनेजर गोपाल लाल टेपन, तकनीकी सहायक हेमलता मीणा ने कमला देवी एवं उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवीनतम सुविधाओं के समावेश करने एवं पशुपालन तकनीकों को अन्य किसानों तक पहुँचाने की आवश्यकता जताई।
Social Plugin