राजस्थान के झालावाड़,मध्य प्रदेश के देव भक्त 451 बोरी अनाज मालासेरी डूंगरी पर लाए

आसीन्द जागरूक - भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी पर गुरुवार को मध्यप्रदेश एवं राजस्थान झालावाड़ के देव भक्तों ने 451 गेहूं की  बोरी ट्रक में भरकर मालासेरी डूंगरी पर ले आए , वहीं मध्यप्रदेश वह राजस्थान झालावाड़ के देव भक्तों ने 70 हजार  की राशि भी मंदिर समिति को सौंपी । पिछले दिनों  मालासेरी डूंगरी से श्री देव रथ राजस्थान के  झालावाड़ जिले के समस्त  क्षेत्र में पहुंचा था ।
 जहां पर देव भक्तों ने अपनी इच्छा अनुसार  गेहूं दान किए , वही झालावाड़ से देव रथ  रवाना हुआ जो मध्य प्रदेश के उज्जैन मंदसौर रतलाम सहित कहीं जिले में पहुंचा , जहां पर गुर्जर समाज सहित सर्वसमाज के देव  भक्तों ने भी मालसेरी डुंगरी पर  चलने वाले भंडारे के लिए गेहूं की बोरियां ट्रक में भरकर मालासेरी डूंगरी पर ले आए।  जहां पर मालासेरी मंदिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ,विधानसभा प्रत्याशी मनसुख सिंह गुर्जर एवं मंदिर समिति के सचिव घासीलाल लाल ,नारायण पोसवाल ,पारस पोसवाल , काना राम गुर्जर , शंभु लाल , दूदा राम , लादु लाल , राजू तेडवा  सहित पदाधिकारियों ने आए हुए सभी देशभक्तों का दुपट्टा एवं माला पहना कर स्वागत किया।  वहीं राजस्थान झालावाड़  वह  मध्य प्रदेश के सभी देशभक्त 2018 से लगातार मालासेरी में चलने वाले भंडारे में गेहूं लेकर पहुंचते हैं , मालासेरी डूंगरी में भगवान श्री देवनारायण के  दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारा चलता है ।इस मौके पर झालावाड़ से आए देवभक्त
दोलतराम  गुर्जर बरेड़ी , देवीलाल बोरदा , भजे सिंह चेरिया खेड़ी ,परमेश्वर पाटन परिक्रिमा, एडवोकेट दीपक गुर्जर ,डॉक्टर सुमीर गुर्जर,मंदसौर ,हरदेव पोसवाल ,हिंदू पोसवाल , हरजीराम,लादू पडियार, घीसु पोसवाल, परभु फागना, रामकुवर चाड,गोपाल गुर्जर,दूदाराम गुर्जर सावरा मोखमपुरा सहित कई सर्व समाज देव भक्त मौजूद रहे ।