भीलवाड़ा के दो कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार 25 हजार का इनामी आरोपी, फायरिंग के आरोपियों को भगाने में की थी मदद


भीलवाड़ा -जिले के दो कांस्टेबलों की हत्या करने के बहुचर्चित मामले में बुधवार को अजमेर जिला पुलिस ने फरार 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कांस्टेबलों की हत्या के मामले में आरोपियों को घटनास्थल से भगाने में मदद की थी। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पूर्व में भीलवाड़ा पुलिस की ओर से 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अब अन्य आरोपियों को लेकर भीलवाड़ा पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।
एडिशनल एसपी सिटी सुशील बिश्नोई ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना पुलिस को 10 अप्रैल 2021 को थाने पर 2 पिकअप और स्कॉर्पियो के खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और गाड़ियों में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद थाने की टीम के द्वारा नाकाबंदी की गई। पुलिस के द्वारा नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो और पिकअप गाड़ी को रुकवाया और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों के द्वारा पुलिस जाब्ते पर फायरिंग कर फरार हो गए।
एडिशनल एसपी ने बताया कि फायरिंग में कॉन्स्टेबल ऊंकार रायका की गोली लगने से इलाज के दौरान भीलवाड़ा में मृत्यु हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन आईजी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और भीलवाड़ा व आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई। रात 2 बजे के करीब पुलिस थाना रायला के जाब्ते की दौरान चेकिंग एक पिकअप स्कॉर्पियो गाड़ी पीछा करना शुरू कर दिया थाना रायला के पास बदमाशों द्वारा पुलिस स्टाफ पर एक बार फिर फायरिंग की गई। पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई थी घटना के दौरान रायला थाने के कांस्टेबल पवन कुमार की गोली लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस जाब्ते पर फायरिंग करने के बाद बदमाश डोडा पोस्ट से भरी पिकअप छोड़कर स्कॉर्पियो में फरार हो गए थे। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अजमेर रेंज आईजी के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
25 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार-एडिशनल एसपी सुशील बिश्नोई ने बताया कि आईजी के निर्देश पर मांगलियावास सुनील ताडा और रामगंज थाना अधिकारी सुरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने चोखा गांव में दबिश देकर मामले में फरार 25 हजार के वांछित आरोपी जिला जोधपुर निवासी विक्रम सारण उर्फ विक्की (27) पुत्र खरताराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा घटनास्थल से सभी आरोपियों को भगाने में सहयोग किया गया था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न धाराओं में 4 प्रकरण दर्ज है। एडिशनल एसपी सिटी ने बताया कि पूर्व में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।