विश्व रक्तदान दिवस पर भीलवाड़ा डाक कर्मचारियों द्वारा किया गया 21 यूनिट रक्तदान

 

भीलवाडा जागरूक। डाक विभाग भीलवाड़ा मंडल की ओर से विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महात्मा गाँधी चिकित्सालय, ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक विभाग के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 21 यूनिट रक्तदान किया गया।


अधीक्षक डाकघर शैलेन्द्र कुमार ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।


शिविर में डॉ असलम मंसूरी, डॉ मुदित जैन तथा नेमीचंद जैन के साथ-साथ राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक की समस्त टीम उपस्थित रही। साथ ही शिविर में कार्यवाहक निरीक्षक डाक (परिवाद) केदार वैष्णव, उपडाकपाल भीलवाड़ा कोर्ट  सत्य नारायण नागर, कार्यालय सहायक श्री इस्लामुद्दीन रंगरेज, श्री मनोज कुमार शर्मा तथा लेखाकार  प्रभाकर शर्मा डाक कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान तथा अधीक्षक डाकघर शैलेन्द्र कुमार द्वारा रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किये गए।

संलग्न फोटोः-1

---000---