भीलवाड़ा भीलवाड़ा- शाहपुरा-बिजयनगर रोड पर शुक्रवार देर शाम को डोई का खेड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से इसमें सवार 20 जने घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एनएच एंबुलेंस व जिला चिकित्सालय की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाया गया।
सभी घायल सेन समाज के लोग थे। जो पनोतिया गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने गांव भोपालपुरा टिटोडी जा रहे थे। घायलों में 2 जनों की हालत गंभीर होने से उन्हें भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सीआई राजकुमार नायक, पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन, पार्षद राजेश सोलंकी पीसीसी मेंबर गोपाल केसावत जिला चिकित्सालय पहुंचे और यहां पर घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराने में सहयोग किया।
Social Plugin