अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा बिजयनगर की 2023-25 की कार्यकारिणी एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम विश्वकर्मा फार्म हाउस में सम्पन्न हुआ


 अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा बिजयनगर की 2023-25 की कार्यकारिणी एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम  विश्वकर्मा फार्म हाउस में सम्पन्न हुआ

 

बिजयनगर अजमेर ( अशोक बाबेल ) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा बिजयनगर की 2023-25 का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

कार्यक्रम में सर्व प्रथम भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर दिप प्रज्जलित कर भगवान विश्वकर्मा की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ,अति विशिष्ट अतिथि गोपाल चोयल,जिला अध्यक्ष रामपाल बोदलिया जिला सभा अजमेर के सभी शाखा अध्यक्ष सहित जिले के सभी पदाधिकारीगण  मौजूद थे

बिजयनगर की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष रतन लाल धाराणिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल सीदड (एम्बुलेंस) ,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भूंदड़, उप मंत्री राम राज डायलवाल , मंत्री रतन आसलिया, संग़ठन मंत्री अनिल जांगिड़ , संग़ठन मंत्री नरेंद्र आसलिया ,कार्यकारी अध्यक्ष रामलाल कुलरिया आदि मनोनित किए गए

 नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष रामपाल बोदलिया ने सभी को शपथ दिलाई 

इस अवसर जांगिड समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर आगामी  3 सितंबर को जयपुर में जांगिड समाज का महाकुंभ होने जा रहा इसमें पीले चावल बाट कर अधिक से अधिक संख्या में आने का सामूहिक प्रयास करना है 

जयपुर में आयोजित जांगिड समाज महाकुंभ में राजनीतिक सामाजिक, आर्थिक उत्थान सहित अन्य मांगे सरकार व राजनैतिक दलों के समक्ष रखी जाएगी

इस अवसर जांगिड समाज के अनेक जन उपस्थित थे