भीलवाड़ा जागरूक। भारत सरकार कौशल विकास और उद्यमशिलता मंत्रालय के निर्देशन में 26 मई को आयोजित बैठक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जनभागीदारी की पहल के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं संस्थानो में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है।
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अधीक्षक श्रीमती आशा दुबे ने बताया कि कार्यक्रमों के तहत 1 जून से 15 जून तक राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रभात फेरी, वॉल पेन्टिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, साईक्लोथोन, वृक्षारोपण, फेस पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता केरियर कॉउंसलिंग, दौड़, विषय एक्सपर्ट लेक्चर, निबंध प्रतियोगिता, सद्भावना रैली, रोजगार संबंधी कार्यशाला एवं खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। इसी के तहत गुरुवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा के प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ ने जी 20 लॉगो टी शर्ट पहन कर संस्थान से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुर रोड तक प्रभात फेरी निकाली जिसे संस्थान की अधीक्षक श्रीमती आशा दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
Social Plugin