शाहपुरा-नई भर्ती की मांग पूरी नही होने को लेकर ज्वाइंट फोरम आफ बीओबी संचालित ग्रामीण बैंक यूनियन्स के आंदोलन के चरण में सभी संवर्गों पर नई भर्ती करने की मांग के लिए 19 व 20 जून को दो दिवसीय हड़ताल में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। शाहपुरा सहित प्रदेश क्षेत्र के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सभी बैंक कर्मी 2 दिवसीय के लिए हड़ताल पर रहेंगें। जिस कारण बैंक शाखाएं बंद रहेगी।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाहपुरा के अधिकारी अनिल कुमार सैनी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार नई भर्ती नहीं की जा रही है । वित्तीय वर्ष 2020 में व्यवसाय के आधार पर नई भर्ती कर जून 2021 में नियुक्ति दी गई। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का वित्तीय वर्ष 2020 के बाद व्यवसाय में 40 प्रतिशत वृद्धि हुई इसी दौरान 856 स्टाफ सेवानिवृत्त हो गये कई नौकरी छोड़कर चले गये। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मानव शक्ति का निर्धारण मित्रा कमेटी के अनुसार प्रतिवर्ष व्यवसाय के आधार पर नई भर्ती की जाती है । वर्तमान में बैंक में मित्रा कमेटी के अनुसार स्टाफ की आवश्यकता है। उसका मात्र 50 प्रतिशत स्टाफ ही है जिससे ग्राहकों को अच्छी सुविधा देना संभव नहीं है। ग्रामीण बैंक के संचालक बैंक आफ बड़ौदा के प्रबन्धन द्वारा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नई भर्ती पर रोक लगा रखी है । अगर मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन के अगले चरण में 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी। उन्होंने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की राजस्थान के 21 जिलों की 880 शाखाएं ,12 क्षेत्रीय कार्यालय व प्रधान कार्यालय सभी में हड़ताल रहेगी।
Social Plugin