धनोप माताजी दानपेटी से निकले 18 लाख 8 हजार

 

भीलवाड़ा जागरूक| क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ धनोप माताजी मंदिर का दानपात्र सोमवार को खोला गया दानपात्र धनोप माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में खोला गया दानपात्र से 18 लाख 8 हजार 63 रुपये निकले। जिसका उपयोग मंदिर विकास कार्यो में खर्च किया जाएगा।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत सदस्य कैलाश चंद्र पंडा प्रदीप पंडा कालु पंडा सचिव रमेश चंद्र पंडा सहित मंदिर कमेटी के कर्मचारी एवं भक्तगण मौजूद रहे।