मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 12.40 करोड की लागत के भगवानपुरा चौराहा- करेड़ा-निम्बाहेड़ा जाटान सड़क का किया लोकार्पण

भीलवाड़ा जागरूक- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 12.40 करोड की लागत से बने 31 किमी लंबाई के भगवानपुरा चौराहा- करेड़ा-निम्बाहेड़ा जाटान सड़क निर्माण, भाग भीलवाड़ा से देवगढ़ वाया फलौदी ओसियान जोधपुर जोजावर कामलीघाट देवगढ़ मांडल सड़क के विकास एवं उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। 


लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री  रामलाल जाट करेड़ा से तथा जिला कलक्टर आशीष मोदी जिला मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। 

पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता नरेंद्र चौधरी ने बताया कि सड़क का नवीनीकरण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है। मुख्यमंत्री  गहलोत ने समारोह में प्रदेश में  3378 करोड़ रुपए की लागत से 53 सड़कों का नवीनीकरण, पुलों तथा आरयूबी निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।