पैन आधार लिंक शिविर का हुआ आगाज, 10 जून तक आयकर कार्यालय में होगा शिविर का आयोजन

 

भीलवाड़ा जागरूक - आयकर विभाग की ओर से पैन आधार लिंक कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए आज से 10 जून तक भीलवाड़ा आयकर कार्यालय में शिविर लगाया जा रहा है । 

जहां भीलवाड़ा जिला आयकर अधिकारी दिलीप राठौड़ ने बताया कि पैन आधार लिंक करने की अंतिम तारीख 30 जून है इसमें करदाता को पैन आधार लिंक करने की समस्या आ रही हो तो वह शिविर में प्राधिकृत कर्मचारी से समाधान प्राप्त कर सकता है इसके लिए समस्त करदाताओं  को सहयोग किया जाएगा।

साथ ही आयकर अधिकारी दिलीप राठौड़ ने कहा कि जो भी करदाता पैन को आधार से लिंक नहीं करवाएगा तो 30 जून बाद पेन निष्क्रिय हो जाएगा।