प्रयागराज के महंत ने कारोई सांवरिया हनुमानजी के दर्शन कर की महाआरती

गुरला-(मूलचन्द पेसवानी) उत्तरप्रदेश के प्रयागराज स्थित श्री बड़े हनुमानजी मन्दिर बाघम्बरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी महाराज आज भीलवाड़ा मुख्य डाकघर के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के एवं कारोई स्थित लेटे सांवरिया हनुमानजी मन्दिर के महंत बाबूगिरी महाराज के साथ कारोई के लेटे सांवरिया हनुमानजी महाराज के दर्शन करने पहुँचे। महंत बलवीर गिरी महाराज ने यहां पहुँच दर्शन कर हनुमानजी महाराज की महाआरती की और मौजूद भक्तों में प्रसाद वितरण किया।
कारोई सांवरिया हनुमानजी मन्दिर के व्यवस्थापक विकास कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज प्रातः 12 बजे बाद प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी महाराज ने कारोई स्थित सांवरिया मंदिर फहुँचे। जिन्होंने हनुमानजी के दर्शन कर हनुमानजी महाराज की महाआरती की और भक्तों में प्रसाद वितरण किया। 


व्यवस्थापक त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर ज्योतिष नगरी के प्रख्यात पंडित ओम प्रकाश व्यास, क्षेत्रीय विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी के सुपुत्र जयदीप कुमार त्रिवेदी, भाजपा जिला निधि जिला सह संयोजक उमाशंकर पारीक, बंसी लाल मानमिया, मदन लाल त्रिपाठी, बृजेश काकानी, सुरेश कुमार ईनाणी, अशोक कुमार सोनी, जगदीश चन्द्र माली, शिव प्रसाद समदानी, रतन लाल खटीक, प्रभु लाल कुमावत, नंदकिशोर कुमावत, महिपाल सिंह, हर लाल कुमावत, किशनदास वैष्णव, दिनेश कुमार वैष्णव सहित कई ग्रामवासीयों ने महंत बलवीर गिरी महाराज का भव्य स्वागत सत्कार कर महंत बलवीर गिरी महाराज से आशीर्वाद भी लिया।