जिला पर्यावरण समिति तथा राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय छात्र पर्यावरण संचेतना शैक्षिक भ्रमण रेली को को दिखाई झंडी

भीलवाड़ा- आगामी विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मना रहे हैं, इससे पहले बुधवार को जिला पर्यावरण समिति तथा राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर से एक दिवसीय छात्र पर्यावरण संचेतना शैक्षिक भ्रमण रेली
को पर्यावरण संचेतना शैक्षिक भ्रमण के अध्यक्ष ब्रह्मलाल जाट एडीएम सिटी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। 


इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण मंडल विभाग भीलवाडा के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा मय समस्त कार्यालय स्टाफ़, उप वन संरक्षक वीरसिंह ओला, ज़िला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा सहित मौजूद थे।
शहर के 5 राजकीय विद्यालयों से माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक स्तर के लगभग 125 छात्र छात्राओं तथा स्काउट गाइड के बच्चे भी भ्रमण दल में साथ थे।


 मंडल के आरओ विनय कट्टा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण दल प्रतापनगर स्कूल से रवाना हुआ। नानकपुरा के कंचन इंडिया लिमिटेड के बोतल रिसाइक्लिंग प्लांट, कीर खेड़ा स्थित जिंदल के एसटीपी, एसटीपी प्लांट पर भ्रमण करवाया जाएगा। दोपहर में प्रताप नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित होगी इसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण बाबत् शपथ दिलायी जावेगी ।

इस आयोजन में भीलवाड़ा में कार्यरत जिंदल सॉ लिमिटेड, कंचन इंडिया लिमिटेड, संगम इंडिया लिमिटेड, ए. के स्पिंटेक्स , सोना ग्रुप , अनन्त प्रोसेस , रंजन प्रोसेस , सर्वोदय इंडिया लिमिटेड , पूजा स्पिंटेक्स, जानकी इंडिया लिमिटेड, रोलेक्स प्रोसेस , सल्ज़र प्रोसेस, सुपर गोल्ड , शान्तोल इंडिया लिमिटेड , साँवरिया प्रोसेस , गोलछा ग्रुप इत्यादि उद्योगों द्वारा टी शर्ट, कैप, क्लॉथ बैग , वर्मिकम्पोस्ट, रिफ़्रेशमेंट एवं लॉजिस्टिक इत्यादि की स्वेच्छिक व्यवस्था की गई ।