भीलवाड़ा जागरूक | रायला ट्रेन की टक्कर से एक श्रमिक की मौत। रायला रेलवे फाटक के पास बीती रात्रि को ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। स्टेशन मास्टर ने फोन पर सूचना दी सूचना पर जी आर पी पुलिस महावीर प्रसाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआवजा किया ।
मृतक अंकित कुमार पिता दिनेश कुमार घानुक उम्र 25 वर्ष निवासी उदी जिला इटावा का रहने वाला था । शव रायला आदर्श ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी में रखवाया गया परिजनों को सूचना दी गई परिजन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Social Plugin