जिले की आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई आसींद क्षेत्र में मकान में दबिश देकर लाखों रुपए की अवैध शराब की जप्त

भीलवाड़ा जिले की आबकारी पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आसींद क्षेत्र के बरसनी गांव में एक शराब माफिया के घर से लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की । जहा पुलिस ने अवैध शराब का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।


भीलवाड़ा जागरूक- 
आसींद क्षेत्र के बरसनी गांव के गजानन मेवाड़ा के घर काफी मात्रा में अवैध शराब होने की आबकारी पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली । जिस पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया और आबकारी पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बरसनी गांव में गजानन मेवाड़ा के घर पर दबिश दी.  दबिश के दौरान उनके घर मैं चंडीगढ़ पंजाब निर्मित अवैध शराब के 420 से अधिक कार्टून पाए गए। पुलिस ने शराब के सभी 420 कार्टून को जप्त कर आबकारी थाने लाया गया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


पकड़ी गई शराब की कीमत है लाखों रुपए -आबकारी पुलिस द्वारा गजानंद मेवाड़ा के घर पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत पुलिस ने लाखों रुपए आंकी गई। इस शराब को मेवाडा चोरी छुपे क्षेत्र के एरिया में महंगे दाम पर बेचा करते थे।  यह शराब कहां से लाई है इसके बारे में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।